रविवार, दिसंबर 12, 2021

अमीरी गरीबी के बीच की गहरी होती खाई

जैसा कि पिछले साल ही एक संस्था द्वारा यह बात सामने आई थी कि कोरोना काल में दुनिया भर में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बहुत ही गहरी हो चुकी है! जो गरीब था वह और भी गरीब हो गया और जो अमीर था वह और भी अमीर हो गया! करोना काल के चलते! जोकि अत्यंत घातक है! वहीं इस साल की विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 के आंकड़े भारत को झकझोर देने वाले हैं! विश्व असमानता लैब के मुताबिक भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो दुनिया के सबसे अधिक असमानता लिए हुए हैं! इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की 10% आबादी 57% नेशनल इनकम अपने पास रखे हुए है! यानी कि अगर जनसंख्या 50 करोड़ है तो मात्र 15 करोड़ लोग ही देश का 57% इनकम अपने पास रखते हैं! और वहीं दूसरी तरफ 50%आबादी के पास सिर्फ 10% के आसपास का धन ही है! रिपोर्ट के अनुसार भारत की 1% जनसंख्या 22% इनकम अपने पास रखती है! यानि कि 1/5 हिस्सा पूरी कमाई का 1% आबादी के पास है! वहीं बॉटम हॉफ के पास 13.1% हिस्सा है! इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में इकोनामिक रिफॉर्म और लिबरलाईजेशन जो हुआ उसके बाद में एक प्रतिशत लोगों को ही इसका सबसे अधिक फायदा हुआ! भारत में जो 1991 में लिबरलाइजेशन ,ग्लोबलाइजेशन और प्राइवेटाइजेशन लाए गए थे जिसके चलते बहुत अधिक तारीफ हुई थी तत्कालीन सरकार की उसके बारे में कहा गया है, कि केवल एक ही प्रतिशत लोगों को इससे फायदा हुआ ! यानी पैसे वाले को और पैसे वाला बना दिया गया और गरीब को और गरीब बना दिया गया!इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या हालात है देश के अंदर !इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जो वयस्क व्यक्ति (जनसंख्या के आधार पर) दो लाख चार हज़ार रुपये की कमाई करता है अगर वह एक एवरेज कमाई की बात करे तो! जबकि बॉटम 50% यानी 53 हजार रुपये कमाता है ,वही टॉप का जो 10 % है वह लगभग 20 गुना अधिक पैसे कमाता है! इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश में कितनी असमानता आ चुकी है अमीरी और गरीबी के बीच की खाई कितनी गहरी हो चुकी है! जिसको भरना बहुत ही कठिन हो चुका है! यह दिखाता है कि किस ओर बढ़ रहे हैं हम,यह बहुत ही चिंताजनक है! इस खाई को भरनेेे के लिए भारत सरकार को बहुत ही जरूरी और कठोर कदम उठाने होंगे, नहीं तो यह स्थिति बहुत ही विकराल और घातक रूप धारण कर लेगी और फिर इसे बदल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा ! इस कारण से लोग उस साम्यवाद का मांग करेंगे जो वर्षों पहले चीन में हुआ था ! जिसमें अमीर लोगों से उनकी संपत्ति छीन कर गरीब लोगों में बांट दी गई थी और उनकी हत्या कर दी जाती थी, जो संपत्ति देने से इनकार करते थे! जिसमें अनेक निर्दोष लोगों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी कि वे अमीर थेें! जैसा कि भारत में वर्तमान में कुछ पार्टियां हैं! जो माओवादी विचारधारा की राहों पर चल रही है !और नक्सलवादी विचारधारा को भी पूर्णतः खत्म नही किया जा सका है!  जबकि बहुत से नक्सलियों को खत्म करने की बात सामने आती रहती है, पर हमें  हमारे नायक भगत सिंह की  यह बात नहीं भूलनी चाहिए -" लोगों को मारकर उनके विचारों को नहीं मारा जा सकता!" ये बात हर  विचारधारा (अच्छी और बुरी) के लिए लागू होती है इसलिए नक्सलियों को मारने से अधिक जरूर है नक्सलवादी विचारधारा को मारना!और अगर ऐसे ही गरीबी और अमीरी के बीच की खाईं बढ़ती रही तो साम्यवादी विचारधारा के नये नये और खतरनाक रूप सामने आ सकतें हैं! जैसे साम्यवादी विचारधारा ने माओवादी और नक्सलवादी आदि खतरनाक विचारधारा का रूप लिया था! इसलिए ऐसी कोई स्थिति आनेेे से पहले जरूरी कदम उठाने की सख्त जरूरत है !  

10 टिप्‍पणियां:

  1. भयावह स्थिति कि ओर ध्यान आकृष्ट किया है ..... सार्थक लेख .

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 13 दिसम्बर 2021 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. सामयिक एवं सार्थक।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह मनीषा ! सार्थक विषय पर अमित छाप छोड़ता सार्थक और विचारणीय आलेख ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मनीषा जी , माफ किजिएगां मुझे इतनी बड़ी-बड़ी बातें समझ नहीं आती
    मेरा मानना है कि दो किनारे पर दो लोग खड़े क्यों किसी तीसरे के पुल बनाने
    का इंतजार करते है । सरकार नीतियां बनाती कुछ अच्छी कुछ गैर अच्छी मशलन 1991 , 2014 या करोना काल 2019 - 20 इन सब वो अमीर वो गरीब क्या कर रहा हैं। 'क्योंकि हम अच्छे है' पुल ना सही एक पुलिया तो बना ही सकते हैं ।
    आपके लेख पर विचारते हुए कुछ लिखा है कृप्या आकर अवलोकन करें।

    इस बार लेख में माफ किजिएगा शब्दों का गठजोड़ मुझे थोड़ा कम दिखा ।
    किन्तु आपका विषय अच्छा ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नहीं सर आपको माफी मागने की कोई जरूरत नही है! कहने पर तो बिल्कुल भी नहीं!अगर कोई सच पर रूठे तो उससे मानाने की भी जरूरत नहीं!आपकी हर एक प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुमूल्य है फिर वो तारीफ हो या आलोचना!आपको हमारे लेख पर अपने विचार रखने की पूरी स्वतंत्रता है!ये आपका बड़ाप्पन है कि आपने वो कहा आपको महसूस हुआ!प्रतिक्रिया के लिए आपका तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय सर 🙏🙏

      हटाएं

नारी सशक्तिकरण के लिए पितृसत्तात्मक समाज का दोहरापन

एक तरफ तो पुरुष समाज महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान की बात करता है और वहीं दूसरी तरफ उनके रास्ते में खुद ही एक जगह काम करता है। जब समाज ...