गुरुवार, फ़रवरी 10, 2022

हवाओं के संग उड़ती थी तितली बन

उड़ती रहती थी 
हवाओं के संग 
वो तितली बन, 
पेड़ पौधों से 
दोस्ती थी उसकी, 
मस्ती करती थी 
वो पशु-पक्षियों के संग|
किलकाती रहती थी 
कली में मधुप बन, 
चहकती रहती थी 
वो चिड़ियों के संग|
लहराती थी, 
वह लहरों के संग, 
बरखा में लरजाती थी 
बन उमंग|
बांधा करती थी 
जो पांव में तरंग, 
उन्हीं पांवों को 
अब रिश्तों के बंधन 
ने लिए हैं जकड़|
भावनाओं पर लगने लगे हैं, 
अब मर्यादा के पहरे|
जिन नयन ने सजाएं थे 
अनगिने-स्वप्न, 
उन नयनों में भर दिए गए 
खौफनाक मंजर|
जो खेला करती थी
अंजुरी भर धूप के संग, 
खेल, खेल रही जिंदगी 
आज उसके संग|
अभिव्यक्ति पर है 
अब उसके सीमा के बंधन, 
फीकी है उसके चेहरे की चमक|
किसी चित्रकार की 
अधूरी पड़ी तस्वीर सी, 
आज उसकी जिंदगी है बेरंग|
बिखरा हुआ है सब कुछ, 
पर अब भी ढूंढ रही है
चित्रकार को आशा भरी नजर|
 ◦•●◉✿मनीषा गोस्वामी✿◉●•◦
      



44 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १७ दिसंबर २०२१ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार(१७-१२ -२०२१) को
    'शब्द सारे मौन होते'(चर्चा अंक-४२८१)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. ये आशा ही तो जीवन की हर दुरूहता में एक नया मार्ग प्रशस्त करती है, और बंधनों को तोड़कर जीवन जीने की कला सिखाती है .. भावों भरी बेहतरीन रचना, बहुत शुभकामनाएं प्रिय मनीषा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन रचना..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  5. सेटिंग में जाकर तारीख सेट करिए, आज 17 दिसंबर है
    और 16 दिसंबर दिख रहा है
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  6. यही स्त्री जीवन की त्रासदी है । उन्मुक्तता कब बंधन में बंध जाती है समझ नहीं आता । उम्र के जर पड़ाव पर आए परिवर्तन से सामंजस्य बैठना होता है ।
    गहन मंथन लिए रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिल्कुल सही कहा आपने सामंजस्य बिठाना बहुत ही जरूरी होता है! पर आसान नहीं.. .! हर किसी को ऐसी अवस्था से गुजरना पड़ता है!
      धन्यवाद आदरणीय🙏

      हटाएं
  7. अब रिश्तों के बंधन
    ने लिए हैं जकड़|
    भावनाओं पर लगने लगे हैं,
    अब मर्यादा के पहरे|
    जिन नयन ने सजाएं थे
    अनगिने-स्वप्न,
    उन नयनों में भर दिए गए
    खौफनाक मंजर|
    वैसे तो बदलाव स्त्री हो या पुरुष सभी के जीवन में आता है और बदलाव को स्वीकारना मुश्किल भी होता है पर बदलाव अगर खौफनाक हो तो दुर्भाग्य बन जाता है।
    बहुत ही सुन्दर मनमंथन करती लाजवाब कृति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बदलाव हर एक के जिंदगी में आता है!
      आभार... आदरणीय मैम...🙏🙏

      हटाएं
  8. रिश्तों के बंधन खुबसूरत होते हैं और जरुरी भी। लेकिन जब ये बंधन असमय, जबरन और मर्जी के विरुद्ध हो तो जकड़न ही नहीं बोझ भी बन जाते हैं और फिर उस तितली का ही नहीं पुरे कुनबे का अस्तित्व भी ख़तरे में पड़ जाता है। आज भी इस पर और मंथन की जरूरत है। बहुत ही चिंतनपरक सृजन प्रिय मनीषा,ढ़ेर सारा स्नेह तुम्हें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस खूबसूरत और स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए आपका तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद🙏💕

      हटाएं
  9. बंधन जब भारी लगने लगें तब ऐसी ही कैफ़ियत होती है, सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. आशा भरी नज़र तो हमेशा जरूरी है ... किसी भी काल की छाया देर तक नहीं रहती ...
    जीवन में सकारात्मकता रहना जरूरी है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सर..!
      आपका तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद🙏

      हटाएं
  11. दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ.... जिस तरह उम्र बढ़ने के साथ कभी चाहे अनचाहे बंधन आपको बांधने लगते हैं उससे एक तरह की उत्कंठा मन में जागृत हो जाती है। उस उत्कंठा को आपने बाखूबी बयान किया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इतने दिनों बाद आपको ब्लॉग पर देख कर बहुत खुशी हुई😊
      कविता के मर्म को समझने के लिए आपका तहेदिल धन्यवाद आदरणीय🙏

      हटाएं
  12. मनिषा, बढ़ती उम्र के साथ लगनेवाले बंधनों को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त किया है तुमने।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद प्रिय दीदी 🙏🙏
      उम्मीद करतीं हूँ कि अब आपका स्वस्थ्य पहले से बेहतर होगा और आप पहले से अच्छा महसूस कर रहीं होगीं!

      हटाएं
  13. बहुत सुंदर रचना, दिल को छू लेने वाली पंक्तियों से सुसज्जित

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय सर🙏🙏

      हटाएं
  14. बहुत ही मर्मान्तक रचना प्रिय मनीषा। एक आम लड़की के मधुर बचपन में ढेरों प्यार और दुलार के बाद युवावस्था की आहट होते ही मर्यादाओं के रूप में बंधन और पहरे मन को वेदना से विगलित कर देते हैं। पर जीवन में आशा निष्फल नहीं रहती। पर कभी-कभी कोई अनचिन्हा चित्रकार बेजान और रूखे कैनवस पर अत्यन्त सजीले रंग भरकर उसे सदा के लिए एक अमर गरिमा प्रदान कर देता है। बहुत भावपूर्ण रचना के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इतनी बेहतरीन और स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए आपका तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय मैम 🙏
      आप सब हमारे मार्गदर्शक हो आप सभी की प्रतिक्रिया बहुत मायने रखती है और मेरी लेखनी को बेहतरीन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है! 🙏

      हटाएं
  15. अपनी हाय किसे सुनायें
    न वन रहा न वनपारा ,
    सुख गई नदियां
    न जल रहा न जलधारा ।

    सिमट गई फुलबगिया तितली कि
    घर घरोंदो मर्यादों में ,
    उलझ कर रह गया जीवन उसका
    रिश्तों के रंगीन धागों में ।

    मशलन तितलीयां फुलबगियां में नहीं अब चादरों कि कशिदों में मिलते हैं।

    बहुत अच्छा लिखा है आपने |
    पांव कि जंजीर ,अधुरी पड़ी तस्वीर
    बता रही कि अधुरी है अभी
    खिंची तुम्हारी ख्वावो कि लकिर ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह! सर बहुत ही गहरे भाव व्यक्त करती बेहतरीन पंक्तियाँ!
      मेरी रचना का मर्म समझने के लिए आपका तहेदिल धन्यवाद🙏

      हटाएं
  16. अंजुरी भर धूप के संग,
    खेल, खेल रही जिंदगी
    आज उसके संग|
    अभिव्यक्ति पर है
    अब उसके सीमा के बंधन,
    बहुत सुन्दर और हृदयस्पर्शी सृजन । बहुत अच्छा लिखती हैं आप । सस्नेह...,

    जवाब देंहटाएं
  17. बेड़ियाँ हमेशा उन्कुक्त उड़ान को रोकती हैं ...
    काश ये समाज की बेड़ियाँ होती ही नहीं ... आज़ाद पंछी से हर कोई उड़ सकता ...
    बहुत गहरी भावपूर्ण रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुंदर रचना, दिल को छू गई पंक्तियों

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमारे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है सर! 💐
      प्रतिक्रिया के लिए सहृदय धन्यवाद आदरणीय सर🙏

      हटाएं
  20. बहुत ही कोमल भाव शब्द बन बिखरे हैं।
    बहुत सुंदर।
    सादर स्नेह

    जवाब देंहटाएं

नारी सशक्तिकरण के लिए पितृसत्तात्मक समाज का दोहरापन

एक तरफ तो पुरुष समाज महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान की बात करता है और वहीं दूसरी तरफ उनके रास्ते में खुद ही एक जगह काम करता है। जब समाज ...