शनिवार, जून 26, 2021

अपनो से जीतना नहीं , अपनो को जीतना है मुझे!

तस्वीर गूगल से
देखती हूँ जब भी एक पिता का उतरा हुआ चेहरा, 
लड़की होने पर अफ़सोस होता है मुझे ! 
सोचती है काश लड़का होती, 
और एक बाप के सिर का बोझ न होकर ,सहारा होती, 
लड़की होना गुनाह नहीं पता है मुझे । 
पर दहेज रूपी दानव के कारण एक पिता के सिर का बोझ हूँ  मैं , 
महसूस कर सकूँ उसके दर्द को 
अभी इतनी काबिल नहीं मैं।
सपनो के खातिर नहीं लड़ सकती अपनो से , 
क्योंकि अपनो से जीतना नहीं , अपनो को जीतना है मुझे! 
देख कर एक बाप को अपनी छोटी छोटी ख्वाहिशों के समझौता करते हुए
ख्वाहिश बन रह कर जातीं हैं इच्छाएँ मेरी ,
छुपाती रहती हूँ उसकी नज़रो से खुद को , 
कि लड़की रूपी बोझ का एहसास ना हो उसको
मेरी बड़ती उम्र के साथ उसकी चिंताएँ बड़ रही है, 
पता है मुझे! 
सपने सच होने से पहले हाथ पीले हो जाएगें, 
पर ये पीले हाथ मेरे सपने सच होने से नहीं रोक पाएंगे! 
आज भले ही बोझ हूँ पर एक दिन पर दिन गर्व का कारण बनूंगी! 

23 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (22 -6-21) को "अपनो से जीतना नहीं , अपनो को जीतना है मुझे!"'(चर्चा अंक- 4109 ) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका बहुत बहुत आभार और हृदय तल से धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🙏

      हटाएं
  2. बहुत मार्मिक लिखा है. यह आज के समाज में पिता का सच है. पिता पर बोझ नहीं गर्व का कारण बने बेटी, यह हौसला ज़रूरी है. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद मार्मिक....। बेटी पिता का मान भी होती है...। गहन रचना के लिए बधाई...।

    जवाब देंहटाएं
  4. मैं आपकी भावनाओं को समझ रहा हूँ और आपके साहस एवं दृढ़ निश्चय की सराहना करता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मनिषा, मुझे पूरविश्वास है कि एक न एक दिन आपके पिता को आप पर गर्व होगा। बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद मैम मेरी पूरी कोशिश यही है!और हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम अपने अभिभावक को गर्व महसूस कराये क्योंकि वो माँ बाप ही होते हैं जो निस्वार्थ भाव से हमारे लिए खुशियों के खातिर अपने ख्वाहिशों के साथ समझौता करते हैं!

      हटाएं
  6. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय अभिव्यक्ति |

    जवाब देंहटाएं
  7. समय की कसौटी पर सदियों से कसी जाती है बेटियाँ,दहेज रुपी दानव का अभिशाप निगल जाता है बेटियों का जीवन।
    बहुत ही मार्मिक अभिव्यक्ति।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. सार्थक सोच और हृदय स्पर्शी सृजन।
    एक बेटी के सुंदर उद्गार।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुंदर सृजन l

    जवाब देंहटाएं
  10. शीर्षक ही बहुत सुंदर है रचना की क्या तारीफ की जाये बहुत सुंदर|

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रिय मनीषा , आपने मन के भाव बहुत ईमानदारी और बेबाकी से लिखे हैं | हर लडकी शायद इसी प्रकार से मनोभावों से जूझकर बड़ी होती हैं |फिर भी यही कहूँगी --
    जो तूफानों उलझती है - वही कश्ती भाव से पार होती है | इतनी संवेदनशील बेटी बोझ नहीं , पिता का मान और अभिमान होती है | ईश्वर आपके सभी सपने पूरा करे यही दुआ करती हूँ | तुम्हारे सभी सपने पूरे हों | मेरा प्यार और शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी इस टिप्पणी के लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नही कर सकती!आप सभी की प्यार भरी प्रतिक्रिया हमारे लिए कितनी मायने रखती है ये शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है!🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

      हटाएं

नारी सशक्तिकरण के लिए पितृसत्तात्मक समाज का दोहरापन

एक तरफ तो पुरुष समाज महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान की बात करता है और वहीं दूसरी तरफ उनके रास्ते में खुद ही एक जगह काम करता है। जब समाज ...